scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशइजराइल से भारतीयों की वापसी के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू कर रहा भारत

इजराइल से भारतीयों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहा भारत

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) भारत उन भारतीयों की इजराइल से वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहा है जो स्वदेश लौटना चाहते हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यह घोषणा की।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास चरमपंथियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments